US ने 19 देशों के इमिग्रेशन पर रोक लगाई

अमेरिका ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 19 देशों के नागरिकों के सभी इमिग्रेशन आवेदन रोक दिए हैं। ग्रीन कार्ड, वीज़ा और नागरिकता से जुड़ी प्रक्रियाएँ तुरंत प्रभाव से बंद हो गई हैं। इससे हजारों आवेदक और परिवार प्रभावित होंगे, जिनकी फाइलें अब अनिश्चित समय तक रुकी रहेंगी।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: अमेरिका ने 19 देशों के नागरिकों के सभी इमिग्रेशन आवेदन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं। इसमें ग्रीन कार्ड, वीज़ा, नागरिकता और अन्य इमिग्रेशन प्रक्रियाएँ शामिल हैं। नया आदेश तुरंत लागू हो गया है, जिससे हजारों लोगों की फाइलें फिलहाल आगे नहीं बढ़ेंगी। यह निर्णय सुरक्षा मूल्यांकन को देखते हुए लिया गया माना जा रहा है।

 

किन देशों पर असर पड़ेगा

यह रोक उन देशों पर लागू है जिन्हें पहले भी ट्रैवल बैन, उच्च-जोखिम या सुरक्षा समीक्षा की सूची में रखा गया था। इनमें अफगानिस्तान, सोमालिया, ईरान, यमन, सीरिया, क्यूबा और कुछ अफ्रीकी व मध्य-पूर्व देशों का नाम शामिल है। इन देशों के सभी नए और पुराने आवेदन अब अगले आदेश तक pending रहेंगे।

 

रोक की वजह क्या बताई गई

अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में सामने आई सुरक्षा चिंताओं और इंटरनल जांच के आधार पर यह फैसला लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इन देशों से आने वाले आवेदकों की पृष्ठभूमि की गहन जांच की आवश्यकता है। इसी कारण ग्रीन कार्ड से लेकर नागरिकता इंटरव्यू तक की सभी प्रक्रियाएँ रोक दी गई हैं।

आवेदकों और परिवारों पर असर

इस फैसले से कई परिवार प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि लंबे समय से इंतजार कर रहे आवेदकों की फाइलें अब अटक जाएँगी। कई इंटरव्यू कैंसिल होने और कागज़ी प्रक्रिया रुके रहने की रिपोर्टें सामने आ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस रोक से वैध इमिग्रेशन की गति भी काफी धीमी हो सकती है।

Share This Article