BNT, Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके निशाने पर डेमोक्रेटिक पार्टी की मुस्लिम सांसद इल्हान उमर हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इल्हान उमर को ‘अवैध प्रवासी’ करार दिया और उन पर पुराने आरोपों को फिर से दोहराया कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए अपने भाई से शादी की थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि इल्हान उमर हमेशा अपने हिजाब में लिपटी रहती हैं।
दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को देश के नागरिकों को थैंक्सगिविंग की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट किया था। लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने अप्रवासन नीतियों और कुछ खास व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में विदेशी मूल के 5.3 करोड़ लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर हैं और इनमें अपराधी, गैंगस्टर, मानसिक रोगी या ड्रग तस्कर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग अमेरिकी करदाताओं के पैसे पर जी रहे हैं, जिससे देश की सामाजिक व्यवस्था चरमरा रही है।
इल्हान उमर पर सीधा निशाना
ट्रंप ने मिनेसोटा की डेमोक्रेटिक सांसद और सोमाली मूल की अमेरिकी नागरिक इल्हान उमर को विशेष रूप से निशाना बनाया। उन्होंने उमर के लिए विवादित टिप्पणियां करते हुए कहा कि वह हमेशा अपने हिजाब में लिपटी रहती हैं और शायद उसने अपने भाई से शादी की, जो अमेरिका में गैरकानूनी है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में शरणार्थियों पर भी हमला बोला, कहा कि सोमालिया से आए लाखों शरणार्थी मिनेसोटा पर कब्जा जमा चुके हैं और सोमाली गिरोह सड़कों पर घूम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उमर अमेरिका, इसके संविधान और इसके साथ कितना बुरा बर्ताव होता है, इस बारे में नफरत भरी शिकायतें करती हैं, जबकि उसकी जन्मभूमि एक बिगड़ा हुआ और अपराध से भरा देश है। ट्रंप के इन बयानों से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में गरमाहट आ गई है।