BNT Desk: एक रूसी शख्स अल्बर्ट मॉर्गन ने अपनी ही पूर्व पत्नी, 25 वर्षीय अनास्तासिया की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अनास्तासिया एक रूसी एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट थी। तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके थे, लेकिन एक ‘शक’ ने इस पूरी कहानी को खूनी अंजाम तक पहुँचा दिया। मॉर्गन सिर्फ बदला लेने के इरादे से रूस से 2700 मील (लगभग 4300 किलोमीटर) का सफर तय कर दुबई पहुँचा था।
प्राइवेट मैसेज से शुरू हुआ शक का सिलसिला
आखिर एक हंसती-खेलती जिंदगी मौत के घाट कैसे उतर गई? पुलिस जांच में सामने आया कि तलाक के बाद मॉर्गन के हाथ अनास्तासिया के कुछ प्राइवेट मैसेज लग गए थे। इन मैसेजों को पढ़कर मॉर्गन को शक हुआ कि शादीशुदा रहने के दौरान उसकी पत्नी ‘हाई-एंड एस्कॉर्ट सर्विस’ का हिस्सा थी। बस इसी बात ने मॉर्गन के अंदर नफरत की आग भर दी। उसने ठान लिया कि वह अपनी पूर्व पत्नी को इसकी सजा देकर रहेगा और इसी पागलपन में वह रूस से दुबई की फ्लाइट पकड़कर सीधे उस होटल जा पहुँचा जहाँ अनास्तासिया रुकी थी।
साजिश और होटल के कमरे में कत्ल
मॉर्गन ने इस मर्डर के लिए पूरी प्लानिंग की थी। होटल पहुँचकर उसने खुद को अनास्तासिया का मेहमान बताया। उसने चालाकी से होटल की लॉन्ड्री से कपड़े लिए और एक स्टाफ को बातों में फंसाकर कमरे के अंदर घुस गया। शुरुआत में वह सिर्फ उसे डराना चाहता था और कैंची से उसके बाल काटना चाहता था, लेकिन कमरे के अंदर दोनों में बहस बढ़ गई। गुस्से में पागल होकर मॉर्गन ने चाकू निकाला और अनास्तासिया पर कई वार किए। कुछ घंटों बाद जब होटल स्टाफ कमरे में पहुँचा, तो वहाँ चारों तरफ खून फैला था।
जेल से बचने के लिए चली नई चाल
सीसीटीवी फुटेज और सबूतों के आधार पर पुलिस ने मॉर्गन को रूस में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मॉर्गन पहले भी ड्रग तस्करी के मामले में 7 साल जेल काट चुका है। खुद को कानूनी सजा से बचाने के लिए उसने एक अजीब पैंतरा आजमाया। उसने रूसी अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे जेल भेजने के बजाय यूक्रेन की जंग में लड़ने के लिए भेज दिया जाए। हालांकि, उसकी यह चालाकी काम नहीं आई। फिलहाल वह दो महीने की पुलिस हिरासत में है और मामले की गहराई से जांच जारी है।