कनाडा में रहने वाली भारतीय महिला निहारिका श्रीकुमार ने एक अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से उनके पति प्रशांत श्रीकुमार की मौत हो गई। निहारिका ने इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह मामला कनाडा के ग्रे नन्स कम्युनिटी अस्पताल से जुड़ा है।
दिल का दौरा, फिर भी घंटों इंतजार
निहारिका के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे प्रशांत को सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें 12 बजकर 20 मिनट पर ग्रे नन्स कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि दिल का दौरा पड़ने के बावजूद अस्पताल ने उन्हें तुरंत इलाज नहीं दिया और करीब 8 घंटे तक इंतजार करवाया गया। इस दौरान प्रशांत लगातार दर्द की शिकायत करते रहे।
इलाज नहीं, सिर्फ दवा की सलाह
निहारिका ने बताया कि दोपहर 12:20 बजे से रात 8:50 बजे तक उनके पति अस्पताल में बैठे रहे। उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने सिर्फ टाइलेनॉल देने की सलाह दी। उनका कहना है कि न तो सही जांच हुई और न ही समय पर इलाज शुरू किया गया। अस्पताल स्टाफ ने उन्हें डॉक्टर से बात तक नहीं करने दी।
इमर्जेंसी पहुंचते ही मौत
निहारिका के मुताबिक, रात में आखिरकार प्रशांत को इमर्जेंसी में ले जाया गया, जहां उन्हें बैठने के लिए कहा गया। कुछ ही देर में वह वहीं बेहोश हो गए। इसके बाद नर्स ने बताया कि उनकी पल्स खत्म हो चुकी है और उनकी मौत हो गई। प्रशांत और निहारिका के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 10 से 15 साल के बीच है।
परिवार का दर्द और सवाल
प्रशांत के पिता ने भी कहा कि उनके बेटे ने दर्द की शिकायत की थी, लेकिन अस्पताल ने ईसीजी के बाद सब सामान्य बताकर इंतजार कराया। परिवार का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता, तो जान बच सकती थी। यह अस्पताल कन्वीनियंट हेल्थ हेल्थकेयर नेटवर्क के तहत संचालित होता है।