BNT Desk: क्या कोई अपनी करोड़ों की नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ सकता है ताकि उसे अपनी पत्नी और बच्चों को पैसे न देने पड़ें? सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन सिंगापुर में एक शख्स ने ऐसा ही किया। सिंगापुर की एक फैमिली कोर्ट ने हाल ही में एक कनाडाई नागरिक को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने व्यक्ति को आदेश दिया है कि वह अपनी पत्नी और चार बच्चों को करीब 6.34 लाख सिंगापुर डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा) का बकाया गुजारा भत्ता (Maintenance) तुरंत चुकाए। कोर्ट ने साफ कर दिया कि बड़ी नौकरी छोड़कर देश से भागने से आपकी जिम्मेदारियां खत्म नहीं हो जातीं।
जिम्मेदारी से बचने के लिए चली चाल
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पति-पत्नी के बीच अनबन हुई और पति घर छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर पद पर था और उसकी सालाना कमाई लगभग 6 करोड़ रुपये थी। जब अक्टूबर 2023 में उसकी पत्नी ने कोर्ट में गुजारा भत्ते की अर्जी लगाई, तो ठीक एक हफ्ते बाद उसने अपनी शानदार नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, वह सिंगापुर छोड़कर कनाडा भाग गया ताकि उसे कोर्ट में पेश न होना पड़े। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।
पत्नी पर लगाया बदनामी का आरोप
जब मामला अदालत पहुंचा, तो शख्स ने खुद का बचाव करने के लिए एक अजीब दलील दी। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसके ऑफिस जाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की थी, जिससे उसकी साख खराब हुई और उसे मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, अदालत ने उसके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। जज ने पाया कि उसकी नौकरी को कोई खतरा नहीं था और उसने केवल परिवार को आर्थिक मदद देने से बचने के लिए जानबूझकर इस्तीफा दिया था।
कोर्ट का फैसला: कमाने की क्षमता मायने रखती है
फैमिली कोर्ट के जज ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस तय करते समय यह नहीं देखा जाता कि व्यक्ति अभी क्या कमा रहा है, बल्कि यह देखा जाता है कि उसमें कमाने की कितनी क्षमता (Earning Capacity) है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जब तक उसे नई नौकरी नहीं मिली, तब तक उसकी पुरानी 6 करोड़ वाली सैलरी को ही आधार माना जाएगा। अब इस शख्स को पिछला सारा बकाया देना होगा और आगे भी बच्चों के खर्च की जिम्मेदारी उठानी होगी।