वैशाली में बाजार बना रणक्षेत्र : लाठी-डंडों के बाद चली गोलियां, 3 घायल और 4 गिरफ्तार

वैशाली के हेला बाजार में आपसी विवाद के बाद जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से 3 खोखे बरामद हुए हैं और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ बीती रात आपसी विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट स्थित हेला बाजार में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इस हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को दबोच लिया है।

दवाई लेने निकले युवक पर हमला और फिर बवाल

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे की है। घायल युवक ने बताया कि वह घर से दवाई लेने के लिए निकला था, तभी मिथुन कुमार नाम के एक युवक ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इस बात का विरोध किया, तो मिथुन ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। शोर सुनकर घायल के पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों गुट आमने-सामने आ गए। मामूली सी बहस ने बड़े संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें लाठी-डंडे चले और अंत में फायरिंग शुरू हो गई।

मौके से मिले तीन खोखे, इलाके में दहशत

गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार और नगर थाना की पुलिस भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से तीन खाली खोखे बरामद हुए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से हेला बाजार इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी की पहचान

इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत छापेमारी की और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने साफ किया कि गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही अन्य फरार आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे।

Share This Article