BNT Desk: बिहार के भागलपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहाँ नाथनगर के मसकन बरारी में एक युवक, अभिषेक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिए गए। पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ है, वह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दरअसल, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि अभिषेक का सगा मामा संतोष निकला। पता चला है कि अभिषेक और उसके मामा का एक ही लड़की से अवैध संबंध था। अभिषेक अपने मामा को ब्लैकमेल कर रहा था कि वह यह बात अपनी मामी को बता देगा, जिससे परेशान होकर मामा ने अपने ही भांजे की मौत का सौदा कर डाला।
2 लाख की सुपारी और नशे में दी दर्दनाक मौत
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि संतोष ने अभिषेक को रास्ते से हटाने के लिए तीन अपराधियों—रितिक, राधे और आयुष को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी। हैरानी की बात यह है कि हत्या के समय तीनों आरोपी ‘ब्राउन शुगर’ के नशे में धुत थे। उन्होंने अभिषेक का सिर और पैर धड़ से अलग करने के लिए दो घंटे तक आरी चलाई। साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपियों ने नीचे प्लास्टिक की पन्नी भी बिछाई थी ताकि खून जमीन पर न फैले। पुलिस ने अब तक मामा संतोष समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अभिषेक के ही पैसों से खरीदा गया कत्ल का सामान
जांच में एक और चौंकाने वाला सच सामने आया है। हत्यारों ने अभिषेक को मारने के लिए आरी, चाकू और अन्य सामान उसी के पैसों से खरीदे थे। हत्या वाले दिन अभिषेक के मोबाइल से ही आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। मामा संतोष ने हत्यारों को 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे, जिसमें से साढ़े पांच हजार खर्च हुए और बाकी बचे 4500 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच साइबर ठगी के पैसों और व्यापार पर कब्जे को लेकर भी पुराना विवाद चल रहा था।
कटे हुए सिर-पैर को जोड़कर किया गया अंतिम संस्कार
रविवार को पुलिस ने काफी तलाशी के बाद अभिषेक का कटा हुआ सिर और पैर बरामद किया। इसके बाद शाम को कहलगांव गंगा घाट पर बेहद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार हुआ। दिल दहला देने वाली बात यह रही कि अंतिम संस्कार के वक्त अभिषेक के धड़ से उसके सिर और पैर को सटाकर रखा गया, जिसके बाद छोटे भाई अमरदेव ने उसे मुखाग्नि दी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और लोग रिश्तों के इस कत्ल से स्तब्ध हैं।