BNT Desk: गोपालगंज जिले में स्थित बिहार के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना से लोगों में नाराजगी और चिंता का माहौल है। कहा जा रहा है कि अब यहां भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं।
नकाबपोश चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर चोरी की। चोरों ने थावे दुर्गा मां की सोने की मुकुट, चांदी की छतरी और लाखों रुपये मूल्य के सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात बेहद सुनियोजित तरीके से की गई।
कैसे हुई चोरी
गोपालगंज के एसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 11:30 बजे हुई। दोनों चोर मंदिर परिसर की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने गैस कटर की मदद से गर्भगृह का ताला तोड़ा और वहां रखे कीमती आभूषण चुरा लिए। कुछ ही मिनटों में चोरी करने के बाद चोर दीवार फांदकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
चोरी की सूचना मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर में तैनात गार्ड और संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
कोहरे का उठाया फायदा
बताया जा रहा है कि बीती रात गोपालगंज में भीषण कोहरा और धुंध थी, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी। चोरों ने इसी हालात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
जल्द गिरफ्तारी का दावा
एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही नकाबपोश चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।