बिहार के आरा में बेखौफ अपराधियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ एक 16 साल के स्कूली छात्र को पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई और फिर उसी शाम ट्यूशन से लौटते वक्त उसे गोली मार दी गई। यह पूरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के गायत्री चौक स्थित डिफेंस कॉलोनी के पास की है। घायल छात्र की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है।
ट्यूशन से लौटते वक्त अचानक हुआ हमला
अंकित कुमार सोमवार की शाम अपनी कोचिंग खत्म करके घर लौट रहा था। जैसे ही वह गायत्री चौक के पास पहुँचा, पास की एक झोपड़ी से तीन लड़के अचानक बाहर निकले। उन्होंने अंकित पर पिस्टल तान दी। जान बचाने के लिए अंकित वहाँ से भागने लगा, लेकिन हमलावरों ने पीछे से फायरिंग कर दी। एक गोली अंकित के बाएं पैर के घुटने के नीचे जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
सुबह फोन पर मिली थी मौत की धमकी
इस हमले के पीछे की कहानी सुबह ही शुरू हो गई थी। घायल छात्र ने बताया कि सत्यम नाम के एक लड़के ने उसे सुबह फोन किया था और खुलेआम धमकी दी थी कि “आज तुम जहाँ भी दिखेगा, तुमको मारेंगे।” अंकित का कहना है कि मोहल्ले के लड़कों के बीच चल रहे पुराने विवाद की वजह से उसे निशाना बनाया गया है। वह 10वीं कक्षा का छात्र है और उसका किसी से कोई सीधा झगड़ा नहीं था।
अस्पताल में भर्ती और पुलिस की कार्रवाई
फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गोली पैर के अंदर फंसी हुई है, लेकिन छात्र की हालत अभी स्थिर है। पुलिस ने अंकित और उसके परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी लड़कों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।