बिहार के दरभंगा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के मशहूर कथावाचक श्रवण दास पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और जबरन गर्भपात (Abortion) कराने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए श्रवण दास और उनके गुरु राम उदित दास उर्फ ‘मौनी बाबा’ के खिलाफ POCSO Act के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। सदर डीएसपी राजीव कुमार ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम जांच में जुट गई है और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।
किराएदार बनकर आया और उजाड़ दी गृहस्थी
जानकारी के मुताबिक, कथावाचक श्रवण दास पीड़िता के घर में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। आरोप है कि जब घर के लोग बाहर होते थे, तब वह नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसा लेता था। उसने लड़की को शादी का झांसा दिया और करीब एक साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान जब लड़की गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर दो बार जबरन गर्भपात की दवा खिला दी।
बंद कमरे में ‘फर्जी’ शादी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रवण दास और नाबालिग लड़की एक बंद कमरे में शादी करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह शादी 29 नवंबर 2024 को मौनी बाबा ने ही करवाई थी। आरोप है कि मौनी बाबा ने अपने भतीजे श्रवण दास को बचाने के लिए यह दिखावा किया और लड़की के परिवार पर पुलिस के पास न जाने का दबाव बनाया। पीड़िता की माँ का कहना है कि मौनी बाबा ने पहले भरोसा दिया था कि लड़की के बालिग होते ही वे आधिकारिक तौर पर शादी करा देंगे, लेकिन बाद में वे अपनी बात से पलट गए।
पुलिस की जांच और कोर्ट में बयान
मामला सामने आने के बाद दरभंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके। डीएसपी ने साफ किया है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और तेज की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर समाज में रक्षक बने भक्षकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में और भी लोग शामिल थे।