कानून की पटरी से उतरी रेल पुलिस, बेटी, बुजुर्ग महिला के शव को चुपचाप फेंकने का मामला उजागर

बेतिया में रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम से बचने के लिए बुजुर्ग महिला के शव को बोरे में भरकर नदी में फिंकवाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने शव ले जा रहे युवकों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस की पोल खोल दी। अब रेल एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: नरकटियागंज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ रेल पुलिस (GRP) ने एक बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बजाय, उसे चुपचाप ठिकाने लगाने की कोशिश की। ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस की यह करतूत पकड़ी गई।

क्या है पूरा मामला?

बिहार के बेतिया जिला अंतर्गत नरकटियागंज जंक्शन पर शनिवार रात एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, तेतरी देवी की मौत हो गई थी। तेतरी देवी मोतिहारी के चैलाहा गांव की रहने वाली थीं और स्टेशन पर ही मांगकर अपना गुजारा करती थीं। नियम के मुताबिक, लावारिस शव मिलने पर पुलिस को उसका पोस्टमार्टम कराना चाहिए था, लेकिन आरोप है कि रेल पुलिस के एक अधिकारी प्रेम कुमार ने झंझट से बचने के लिए शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंकने का फरमान सुना दिया।

ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

रविवार दोपहर करीब एक बजे, रेल पुलिस के इशारे पर दो युवक (सूरदास और रामचंद्र) शव को बोरे में भरकर हरबोड़ा नदी के किनारे ले गए। उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों को शक हुआ। जब ग्रामीणों ने उन्हें रोककर पूछताछ की, तो युवकों ने जो खुलासा किया उसे सुनकर सब दंग रह गए। युवकों ने साफ कहा कि रेल पुलिस के साहब ने उन्हें यह शव फेंकने के लिए भेजा है। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय शिकारपुर थाना पुलिस को खबर दी।

स्थानीय पुलिस ने बचाई मानवता की लाज

शिकारपुर पुलिस जब मौके पर पहुँची, तो दोनों युवकों ने पुलिस के सामने भी वही बयान दोहराया। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि पकड़े गए युवक स्टेशन के पास ही रहते हैं और उन्होंने पुलिसकर्मी के आदेश पर शव फेंकने की बात कबूली है। इस घटना के बाद रेल पुलिस की खूब थू-थू हो रही है। मामले के तूल पकड़ते ही रेल पुलिस बैकफुट पर आ गई और आनन-फानन में शव को वापस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इस गंभीर मामले पर रेल एसपी वीणा कुमारी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि एक महिला के शव के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच रेल डीएसपी को सौंप दी गई है और उनसे जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। रेल थानाध्यक्ष का कहना है कि वे स्टेशन से बाहर थे, इसलिए उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन जांच के बाद दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Share This Article