BNT Desk: पटना के चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड में पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार शाम को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी पार्क के पास अमन की उसकी पत्नी और बच्चे के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने शूटरों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए शहर में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
पुरानी दुश्मनी या लव अफेयर? हर पहलू पर जांच जारी
इस हत्याकांड के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस कई थ्योरीज पर काम कर रही है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सिटी एसपी ने खुद घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस का मानना है कि यह मामला पुरानी आपसी रंजिश का हो सकता है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ‘लव अफेयर’ के एंगल से भी मामले की गहराई से जांच कर रही है। सच जानने के लिए पुलिस ने अमन की पत्नी पूजा से भी घंटों पूछताछ की है।
मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज खोलेंगे राज
जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने अमन और उसकी पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल (CDR) खंगालनी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने करीब 20 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए हैं। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाइक सवार दो बदमाश अमन को ओवरटेक कर गोली मारते दिख रहे हैं। हालांकि बदमाशों ने मास्क पहन रखा था, लेकिन पुलिस ने उस बाइक की पहचान कर ली है जिससे वे भागे थे।
3 दिन से घर नहीं आया था अमन, उठ रहे हैं कई सवाल
इस पूरे मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि अमन पिछले 3 दिनों से अपने घर नहीं गया था। वह बोरिंग रोड इलाके के एक फ्लैट में रुका हुआ था। पुलिस अब उस फ्लैट की भी जांच कर रही है कि आखिर अमन वहां क्यों और किसके साथ ठहरा था। क्या उसका पुराने बैंक लूटकांड के साथियों से कोई विवाद था? या फिर कोई और रंजिश उसकी जान की दुश्मन बन गई? पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।