BNT Desk: बिहार के मुंगेर जिले से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। संग्रामपुर इलाके के टेटिया बंबर (खपड़ा गांव) में मंगलवार सुबह दो सगे भाइयों ने आपसी विवाद में एक-दूसरे की जान ले ली। जब घर के बाकी सदस्य बाहर थे, तब दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात कत्ल तक पहुँच गई। इस हिंसक झड़प में एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
धारदार हथियार से एक-दूसरे पर किया वार
मृतकों की पहचान 50 से 52 साल के शैलेश कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे दोनों भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था। गुस्सा इतना बढ़ गया कि दोनों ने पास रखे धारदार हथियार उठा लिए और एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घर के अंदर का मंजर इतना खौफनाक था कि फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही टेटिया बंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक (FSL) टीम को भी बुलाया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। शैलेश की मौत घर पर ही हो गई थी, वहीं मुकेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस अब शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
परिजनों में मचा कोहराम, वजह अब भी रहस्य
इस दोहरे हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शैलेश की पत्नी सदमे में है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। आखिर दो सगे भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे क्यों हो गए, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि झगड़े की असली वजह का पता लगाया जा सके।