दिनदहाड़े मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर 17 लाख की बड़ी लूट, दहशत में लोग

मुजफ्फरपुर में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी को गन प्वाइंट पर लेकर ₹17 लाख कैश लूट लिया। अपाचे बाइक सवार लुटेरे कपरपुरा गुमटी के पास वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच में जुटी है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर सबको चौंका दिया है। शनिवार को यहां गन प्वाइंट पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से करीब 17 लाख रुपये कैश से भरा बैग लूट लिया गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस तुरंत हरकत में आई है और लुटेरों को पकड़ने के लिए जोर-शोर से जांच में जुट गई है।

कपरपुरा गुमटी के पास हुई वारदात

यह सनसनीखेज वारदात शनिवार को अहियापुर थाना क्षेत्र के कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास हुई। पीड़ित कर्मचारी, जिसका नाम विक्रम बताया जा रहा है, कैश से भरा बैग लेकर किसी रिटेलर को पैसे देने जा रहा था। तभी अपाचे बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश वहां आ धमके। बदमाशों ने विक्रम को घेर लिया और सीधे उसके सिर पर बंदूक तान दी।

कर्मचारी को धमकाकर छीना कैश

पीड़ित विक्रम ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बंदूक रखकर उससे बैग मांगा। जब उसने मना किया, तो एक बदमाश ने अपने साथी से कहा, “मार दो इसे!” यह सुनते ही विक्रम डर गया और उसने बिना देरी किए रुपयों से भरा बैग लुटेरों को सौंप दिया। बदमाश इतनी बड़ी रकम लूटकर पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए। दिन के उजाले में हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस कर रही सघन जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। SDPO पश्चिमी-1, सुचित्रा कुमारी ने लूट की घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम ले जाने से पहले पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article