BNT Desk: बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ रविवार की रात एक नशेड़ी युवक ने जमकर उत्पाद मचाया और कई लोगों पर बड़े चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो युवकों की जान चली गई है, जबकि दो अन्य लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। यह दर्दनाक घटना नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज मुसहरी दलित टोला में रात करीब 10:30 बजे हुई।
नशे में धुत बदमाश का तांडव
चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर हाथ में एक बड़ा चाकू लेकर बस्ती में घुसा और अचानक लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसने 15 साल के दीपक सदाय और 21 साल के रामबाबू सदाय के पेट में चाकू घोंप दिया। जब आसपास के लोग उन्हें बचाने दौड़े, तो बदमाश ने उन पर भी हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पूरे मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई और आरोपी खून की होली खेलकर वहाँ से फरार हो गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायलों को जल्दी–जल्दी में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने फौरन दरभंगा (DMCH) रेफर कर दिया। बदकिस्मती से, इलाज के दौरान दीपक और रामबाबू की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य जख्मी लालबाबू सदाय की स्थिति अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है और वे DMCH में भर्ती हैं। इस घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के झोंझी गांव निवासी राहुल कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम क्यों दिया।