BNT Desk: जहानाबाद के गर्ल्स स्कूल में मचा भारी बवाल बिहार के जहानाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के राजकीयकृत उर्दू कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली छठी क्लास की बच्चियों ने अपने हेडमास्टर संजय कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि हेडमास्टर उन्हें बहाने से अपने कमरे में बुलाता था और उनके प्राइवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छूता था। जब यह बात अभिभावकों को पता चली, तो बुधवार को स्कूल में भारी हंगामा शुरू हो गया। गुस्से में भीड़ को अपनी ओर बढ़ते देख आरोपी हेडमास्टर मौके से फरार हो गया।
चैंबर में बुलाकर करवाता था ‘मालिश’
पीड़ित छात्राओं ने रोते हुए बताया कि हेडमास्टर बीते कई दिनों से उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। वह बच्चियों को अपने चैंबर में बुलाता और पैर दबाने या तेल मालिश करने के बहाने गलत नीयत से हाथ लगाता था। हद तो तब हो गई जब दो दिन पहले पेट और पैर दर्द की शिकायत करने वाली बच्चियों के साथ भी उसने गंदी हरकत की। जब बच्चियों ने इसका विरोध किया, तो हेडमास्टर ने उन्हें जमीन पर पटक कर मारने की धमकी दी और सजा के तौर पर उठक-बैठक भी करवाई।
डर के साये में थीं मासूम बच्चियां
आरोपी हेडमास्टर इतना शातिर था कि वह बच्चियों को डरा-धमकाकर चुप रखता था। वह धमकी देता था कि अगर किसी ने घर पर यह बात बताई तो वह उन्हें बुरी तरह पीटेगा। इसी डर की वजह से बच्चियां चुप थीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपनी माताओं को सब सच बता दिया। एक छात्रा की मां ने नगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गांव वालों का कहना है कि जिस गुरु को पिता समान होना चाहिए, वही भेड़िया बन गया।
पुलिस कर रही है हेडमास्टर की तलाश
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुँचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल आरोपी संजय कुमार फरार है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।