भागलपुर: बैंक मैनेजर के केबिन में घुसकर मारपीट, CCTV में कैद हुई होम लोन डिफॉल्टर की दबंगई

Parambir Singh
2 Min Read

भागलपुर। शहर के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घंटाघर स्थित यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक होम लोन डिफॉल्टर ने बैंक मैनेजर के केबिन में घुसकर उनके साथ मारपीट की। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद गुड्डू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बैंक द्वारा होम लोन की किस्तें जमा नहीं करने पर उसके घर पर कानूनी नोटिस चिपकाया गया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी बुधवार को गुस्से में बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी बिना किसी अनुमति के सीधे बैंक मैनेजर के केबिन में घुस गया। पहले उसने मैनेजर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कुछ ही पलों में बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोपी ने मैनेजर पर शारीरिक हमला कर दिया, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद बैंक कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर जोगासर थाना की पुलिस तुरंत बैंक पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस घटना के बाद बैंक कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। बड़ी संख्या में बैंक कर्मी जोगासर थाना पहुंचे और बैंक कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article