पति के अफेयर के शक में पत्नी बनी विलेन, सुपारी देकर ब्यूटी पार्लर वाली पर कराया एसिड अटैक

पटना के मोकामा में पति के अवैध संबंध के शक में एक पत्नी ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर तेजाब फिंकवा दिया। आरोपी महिला ने 1 लाख की सुपारी देकर यह हमला कराया। पुलिस ने आरोपी पत्नी, नौकरानी और हमलावर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

BNT
By
3 Min Read

बिहार के पटना जिले के मोकामा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति के अवैध संबंध के शक में एक महिला की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की। मोकामा के डाकबंगला इलाके की रहने वाली नीतू देवी को शक था कि उसके पति कुंदन मिश्रा का संबंध पास ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला के साथ है। इसी जलन और शक की आग में अंधी होकर नीतू ने खौफनाक साजिश रची और भाड़े के बदमाशों से पार्लर संचालिका पर एसिड (तेजाब) फिंकवा दिया।

साजिश में नौकरानी भी थी शामिल

हैरानी की बात यह है कि इस पूरी साजिश में नीतू ने अपनी नौकरानी सुमन देवी को भी शामिल किया था। दोनों ने मिलकर बाढ़ के रहने वाले मोहम्मद एहसान नाम के शख्स को इस काम के लिए तैयार किया। पुलिस के मुताबिक, नीतू ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड फेंकने के लिए एहसान को 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी। रविवार की शाम जब पीड़िता अपने काम में व्यस्त थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर केमिकल फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

पकड़े जाने के डर से अस्पताल लेकर पहुँची आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को बेकसूर साबित करने के लिए आरोपी नीतू और उसकी नौकरानी सुमन ने एक बड़ा नाटक रचा। एसिड अटैक के तुरंत बाद नीतू खुद पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुँची, ताकि किसी को उस पर शक न हो। लेकिन इस दौरान वह लगातार फोन पर हमलावर एहसान के संपर्क में थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले, तो नीतू की सारी पोल खुल गई। पुलिस ने छापेमारी कर एहसान के घर से एसिड की बोतल और नीतू के पास से सुपारी के 97 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी

बाढ़ एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नीतू देवी, उसकी नौकरानी सुमन और हमलावर मोहम्मद एहसान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। फिलहाल, हमले में शामिल एहसान के एक और दोस्त की तलाश जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है कि कैसे मामूली शक की वजह से एक महिला ने दूसरी महिला की जान लेने की कोशिश की।

Share This Article