बिहार के गया जी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शेरघाटी थाना क्षेत्र के चांपी गांव में अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। यह वारदात शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब दोनों खाना खाने के बाद धान के खलिहान में सोने गए थे। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव और उनकी पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई है। केसरी देवी गांव की वार्ड सदस्य भी थीं।
कैसे सामने आया मामला
शुक्रवार सुबह जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए। बेटी रिंकी ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार के लोग खलिहान पहुंचे, जहां दोनों खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। यह दृश्य देखते ही बेटे-बेटी रोने लगे और गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में क्या सामने आया
सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस जमीनी विवाद और आपसी रंजिश के एंगल से मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के बेटे रवि कुमार ने बताया कि परिवार को किसी दुश्मनी की जानकारी नहीं थी।
आगे की कार्रवाई और इलाके का हाल
थाना अध्यक्ष मोहन कुमार दास ने बताया कि हत्या सुनियोजित लगती है और इसमें एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।