मुजफ्फरपुर में बर्थडे पार्टी बनी दरिंदगी का अड्डा, बच्चे की मौसी से रेप, खून से लथपथ हालत में मिली पीड़िता

मुजफ्फरपुर के शिवाईपट्टी में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी के दौरान मासूम की मौसी के साथ रेप की खौफनाक वारदात सामने आई है। आरोपी डीजे ऑपरेटर ने महिला को इतना डराया कि वह खून से लथपथ हालत में चटाई के नीचे छिपी मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक बच्चे की बर्थडे पार्टी की खुशियाँ उस वक्त दहशत में बदल गईं, जब एक सिरफिरे डीजे ऑपरेटर ने बच्चे की मौसी के साथ दरिंदगी की। आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया और उसे इस कदर डराया कि वह खुद को बचाने के लिए चटाई के नीचे छिप गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खुशियों के बीच पसरा सन्नाटा

यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी इलाके की है। जानकारी के अनुसार, घर में एक नन्हे बच्चे के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था। मेहमान जुटे थे और गाना-बजाना चल रहा था। इसी दौरान पार्टी में आए डीजे ऑपरेटर की नजर बच्चे की मौसी पर पड़ी। मौका पाकर उसने महिला को अपना शिकार बनाया और उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

चटाई के नीचे मिली खून से लथपथ पीड़िता

वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता को इतना डरा-धमका दिया था कि वह दहशत के मारे एक चटाई के नीचे जाकर छिप गई। जब काफी देर तक वह किसी को नजर नहीं आई, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब चटाई हटाकर देखा गया, तो सबकी रूह कांप गई। महिला वहां खून से लथपथ और बेसुध हालत में पड़ी हुई थी।

अस्पताल में भर्ती और पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसे तुरंत एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन दबिश दी और आरोपी डीजे ऑपरेटर को दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की हर कड़ी को जोड़ा जा सके।

Share This Article