औरंगाबाद में सनसनी: खेल रहे बच्चे को रंजिश में उतारा मौत के घाट , नदी किनारे झाड़ियों में मिला शव

बिहार के औरंगाबाद में आपसी रंजिश के चलते 11 वर्षीय बच्चे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने शव को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मदनपुर प्रखंड के राजा गरडी गांव में मात्र 11 साल के एक मासूम बच्चे की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंटू दास के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आपसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। सोमवार की शाम खेल रहे बच्चे को अगवा कर उसकी जान ले ली गई।

सरसों के खेत में कत्ल और बोरे में बंद लाश

पुलिस की जांच में जो हकीकत सामने आई है, वो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। बताया जा रहा है कि सूरज को गांव के पूरब की तरफ स्थित सरसों के खेत में ले जाया गया। वहां चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए शव को एक बोरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद हत्यारे ने लाश को पास की मदार नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया ताकि किसी को भनक न लगे।

देर रात तक घर नहीं लौटा सूरज, फिर शुरू हुई तलाश

घटना की शुरुआत सोमवार को हुई जब सूरज घर से खेलने निकला और रात 10 बजे तक वापस नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी सलैया पुलिस को दी। सदर एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। शक के आधार पर गांव के ही एक युवक, सोनू कुमार (पिता गोविंद राम) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती दिखाने पर उसने सब सच उगल दिया।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

आरोपी सोनू कुमार की निशानदेही पर मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस ने मदार नदी के किनारे से झाड़ियों में छुपाया गया शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी तलाश रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article