BNT Desk: बिहार के अररिया जिले से एक दहशत भरी खबर सामने आई है। जोकीहाट प्रखंड के चौकता गांव में सोमवार की शाम एक 16 वर्षीय छात्रा को पिस्टल दिखाकर जबरन अगवा करने की कोशिश की गई। यह पूरी वारदात तब हुई जब छात्रा पास के एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। आरोपी युवक ने बाइक पर आए अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और एक युवक की बहादुरी से यह बड़ी घटना टल गई और आरोपी पकड़ा गया।
जमशेद आलम ने दिखाई हिम्मत और छीनी पिस्टल
अपहरण के इस प्रयास के दौरान जब छात्रा ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। ग्रामीणों को देखते ही आरोपी मो. जव्वादुल हक ने छात्रा की कनपटी पर पिस्तौल सटा दी और धमकी दी कि अगर कोई पास आया तो वह गोली मार देगा। इस तनावपूर्ण माहौल में, स्थानीय युवक जमशेद आलम ने जबरदस्त साहस का परिचय दिया। उन्होंने पल भर की देरी न करते हुए जव्वादुल हक के हाथ से पिस्टल छीन ली। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी का साथी हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
आरोपी के पास से भारी गोला-बारूद बरामद
ग्रामीणों ने आरोपी मो. जव्वादुल हक को पकड़कर महलगांव पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, और दो मैगजीन भी बरामद की हैं। गिरफ्तार बदमाश पूर्णिया जिले के रहुवा टोला का रहने वाला है। छात्रा के पिता की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बताया कि गिरफ्तार युवक पहले भी उन्हें गोली मारने की धमकी दे चुका था।
पुलिस जुटी फरार साथी और जाँच में
महलगांव थाने के थानेदार ब्रजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार हुए दूसरे युवक की तलाश में तेजी से जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।