गोपालगंज: अलाव ताप रहे 15 साल के लड़के को गोली मारी

गोपालगंज के खैरटिया गांव में शुक्रवार रात अलाव ताप रहे 15 साल के किशोर आलोक बिन की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह अब तक अज्ञात है, जिससे पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बिहार के गोपालगंज में एक 15 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह सनसनीखेज़ वारदात शुक्रवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में हुई। मृतक की पहचान आलोक बिन (चंदन प्रसाद का बेटा) के रूप में हुई है। आलोक अपने घर के ठीक बाहर बैठकर अलाव (आग) ताप रहा था, तभी अचानक बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। बिना किसी दुश्मनी या कहासुनी के इस तरह एक मासूम की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

कैसे हुई हत्या?

आलोक के परिवारवालों के मुताबिक, आलोक शांति से अलाव के पास बैठा था। इसी दौरान, बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और देसी कट्टे से सीधे उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही आलोक वहीं गिर पड़ा और हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज़ सुनकर परिजन और आस-पास के लोग भागे-भागे आए। घायल आलोक को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार का बुरा हाल, हत्या की वजह अस्पष्ट

आलोक के पिता ऑटो चलाकर अपना घर चलाते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। इस वजह से हत्या का कारण अब तक साफ़ नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों बदमाशों ने आलोक को मारा। पुलिस के लिए भी यह एक अंधी हत्या का मामला बन गया है।

पुलिस ने SIT बनाई, तलाश जारी

इस गंभीर मामले को देखते हुए, एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल और नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और टेक्निकल सेल की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article