BNT Desk: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ लालची माता-पिता ने अपनी महज 12 साल की मासूम बेटी की शादी उसकी उम्र से तीन गुना बड़े शख्स से जबरन करा दी। जैसे ही इस बाल विवाह की खबर प्रशासन को लगी, टीम ने तुरंत छापेमारी कर बच्ची को रेस्क्यू किया। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और प्रशासन उसे पढ़ाने-लिखाने और बेहतर भविष्य देने की तैयारी कर रहा है।
7 जनवरी को चुपके से कराई गई थी शादी
यह पूरा मामला पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड का है। यहाँ के एक गांव में रहने वाले माता-पिता ने 7 जनवरी को अपनी 12 साल की बच्ची का निकाह/शादी कटिहार के रहने वाले 35 वर्षीय टिंकू कुमार के साथ कर दी थी। बच्ची इस शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन परिजनों ने दबाव बनाकर उसे मंडप तक पहुँचा दिया। शादी के बाद बच्ची को कटिहार के मकईपुर कोढ़ा ले जाया गया था, जहाँ से प्रशासन ने उसे सकुशल बरामद किया।
दो जिलों की पुलिस और टीम ने मिलकर चलाया ऑपरेशन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने तुरंत एक स्पेशल टीम बनाई। इसमें वन स्टॉप सेंटर और महिला विकास निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया। टीम ने कटिहार प्रशासन से संपर्क किया और बताए गए पते पर छापेमारी की। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को टिंकू कुमार के चंगुल से छुड़ा लिया गया। इसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया गया, जहाँ उसे संरक्षण में रखने का आदेश दिया गया है।
गरीबी और अशिक्षा के नाम पर मासूमों का सौदा
प्रशासन अब बच्ची के माता-पिता की काउंसिलिंग कर रहा है ताकि असल वजह का पता चल सके। अक्सर देखा गया है कि बिहार के पिछड़े इलाकों में गरीबी और जानकारी की कमी के कारण लोग कम उम्र में ही बेटियों की शादी कर देते हैं। कई मामलों में तो शादियों के नाम पर लड़कियों की तस्करी (Human Trafficking) भी की जाती है और उन्हें दूसरे राज्यों या विदेशों में बेच दिया जाता है। प्रशासन अब इस गिरोह की भी जांच कर रहा है कि कहीं इस शादी के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी।