BNT Desk: मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2026 में होने वाली NEET UG परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। अच्छी बात यह है कि इस बार सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, परीक्षा के दौरान होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए NTA ने सुरक्षा नियमों और जरूरी डॉक्यूमेंट्स में बड़े बदलाव किए हैं।
कब होगी परीक्षा और क्या है सिलेबस?
NTA के पिछले कुछ सालों के पैटर्न को देखें तो NEET 2026 की परीक्षा 3 मई 2026 (मई के पहले रविवार) को आयोजित होने की उम्मीद है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी 2026 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है। जहाँ तक सिलेबस की बात है, तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है। परीक्षा में फिजिक्स की 20 यूनिट, केमिस्ट्री की 20 और बायोलॉजी की 10 यूनिट से ही सवाल पूछे जाएंगे।
फेस बायोमेट्रिक और लाइव फोटो के नए नियम
इस साल से NTA सुरक्षा को लेकर काफी सख्त हो गया है। अब परीक्षा केंद्रों पर पहचान की पुष्टि करने के लिए ‘फेस रिकग्निशन’ (चेहरा पहचानने वाली तकनीक) का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं, जब आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो आपको अपनी ‘लाइव फोटो’ खींचकर अपलोड करने का विकल्प भी मिलेगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि किसी दूसरे की जगह कोई और छात्र परीक्षा न दे सके।
इन डॉक्यूमेंट्स को अभी कर लें अपडेट
NTA ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों को अपने आधार कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट को तुरंत अपडेट कराने की सलाह दी है। सबसे जरूरी बात यह है कि आपके आधार कार्ड में आपका नाम और जन्मतिथि बिल्कुल वैसी ही होनी चाहिए जैसी आपकी 10वीं की मार्कशीट में है। अगर इनमें थोड़ा भी अंतर हुआ, तो आपको फॉर्म भरने में बड़ी दिक्कत आ सकती है।
फॉर्म भरने के लिए जरूरी चेकलिस्ट
अगर आप भी NEET 2026 में शामिल होने वाले हैं, तो फॉर्म भरने से पहले इन चीजों को तैयार रखें:
अपडेटेड आधार कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट (EWS, SC, ST, OBC)।
पासपोर्ट और पोस्टकार्ड साइज फोटो।
हस्ताक्षर (Sign) और दोनों हाथों के अंगूठों के निशान।
10वीं का पासिंग सर्टिफिकेट और 12वीं की मार्कशीट।
दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
देश भर में करीब 24 लाख छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, जबकि MBBS की सीटें केवल 1.28 लाख के करीब हैं। ऐसे में अपनी तैयारी के साथ-साथ अपने कागजातों को भी दुरुस्त रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।