BNT Desk: NCERT ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 38 अलग-अलग तरह के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर जैसे कई अहम पद शामिल हैं। खास बात यह है कि NCERT ने न केवल सिलेबस जारी किया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि किस पद के लिए परीक्षा होगी और कहाँ सिर्फ इंटरव्यू से काम चल जाएगा।
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न?
इन नियुक्तियों के लिए होने वाली परीक्षा में पदों के हिसाब से 50 से लेकर 150 तक सवाल पूछे जाएंगे। ज़्यादातर पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) लिया जाएगा, जिसकी अवधि ढाई घंटे की होगी। उदाहरण के तौर पर, असिस्टेंट इंजीनियर (ग्रेड ए) के लिए 150 अंकों का टेस्ट और 50 अंकों का स्किल टेस्ट होगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है, इसलिए तुक्का मारना भारी पड़ सकता है। पास होने के लिए सामान्य वर्ग को 40% और आरक्षित वर्ग को 35% अंक लाने होंगे।
किन विषयों से आएंगे सवाल?
परीक्षा को दो हिस्सों में बाँटा गया है। सेक्शन ए में जनरल इंग्लिश, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस और कॉम्प्रिहेंशन से सवाल पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस से लगभग हर पद के लिए 15 से 25 सवाल आना तय है। वहीं, सेक्शन बी में आपके पद से जुड़े विषय (Subject Specific) के सवाल होंगे। इसका पूरा विस्तृत सिलेबस NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहाँ से अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं।
किन पदों पर हो रही है भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सीनियर अकाउंटेंट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, प्रोडक्शन असिस्टेंट, कैमरामैन ग्रेड-2, टीवी प्रोड्यूसर, कंप्यूटर ऑपरेटर और सीनियर लाइब्रेरी अटेंडेंट जैसे महत्वपूर्ण पदों को भरा जाएगा। कुछ पदों के लिए केवल इंटरव्यू होगा, जबकि तकनीकी पदों के लिए CBT पास करने के बाद ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।