BNT Desk: अगर आप देश की बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटीज से पोस्ट-ग्रेजुएट (PG) कोर्स करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2026 के लिए एक ज़रूरी एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने साफ कर दिया है कि आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 की रात 11:50 बजे समाप्त हो जाएगी। जिन छात्रों ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास अब समय बहुत कम बचा है।
बिना फीस भुगतान के अधूरा रहेगा फॉर्म
अक्सर छात्र फॉर्म तो भर देते हैं, लेकिन फीस जमा करने में देरी कर देते हैं। NTA ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जब तक आपकी फीस सफलतापूर्वक जमा नहीं होगी, तब तक आपका रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं माना जाएगा। फीस के बिना आवेदन को अपने आप रद्द (Cancel) मान लिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए अभी पेमेंट पूरा कर लें।
गलतियों को सुधारने का मिलेगा एक मौका
फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती हो गई है, तो घबराएं नहीं। NTA 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक ‘करेक्शन विंडो’ खोलेगा। इस दौरान छात्र अपने आवेदन पत्र के कुछ खास हिस्सों में सुधार कर सकेंगे। हालांकि, किन-किन जानकारियों को बदला जा सकता है, इसकी पूरी लिस्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी। ध्यान रहे कि सुधार का यह मौका सिर्फ दो दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा।
देश-विदेश के 292 शहरों में होगी परीक्षा
इस साल CUET PG की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT Mode) होगी, जो 157 अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए भारत और विदेश के कुल 292 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 16 शहर भारत के बाहर हैं। आवेदन के दौरान छात्रों को 4 शहरों का विकल्प चुनने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन परीक्षा केंद्र का आवंटन सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
सावधान रहें और ऑफिशियल वेबसाइट ही देखें
NTA ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। सही और सटीक जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ ही चेक करें। आवेदन पूरा होने के बाद ‘कन्फर्मेशन पेज’ डाउनलोड करना न भूलें, क्योंकि भविष्य में इसकी ज़रूरत पड़ सकती है।