BNT Desk: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा जनवरी में होनी थी, लेकिन कुछ जरूरी कारणों से इसे टाल दिया गया था। इस बार प्रतियोगिता बहुत कड़ी है क्योंकि कुल 935 पदों के लिए रिकॉर्ड 9.7 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।
जानिए कब-कब होगी आपकी परीक्षा
बीपीएससी के नए कैलेंडर के अनुसार, AEDO भर्ती परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में पूरी होगी। परीक्षा का पहला चरण 14 और 15 अप्रैल को होगा। इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा 17 और 18 अप्रैल को रखी गई है। अंतिम और तीसरा चरण 20 और 21 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
पदों का गणित: किस वर्ग के लिए कितनी सीटें?
इस भर्ती के जरिए कुल 935 खाली पदों को भरा जाना है। पदों का बंटवारा कुछ इस तरह है: सामान्य वर्ग (Unreserved) के लिए 374 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 93, अनुसूचित जाति के लिए 150 और अनुसूचित जनजाति के लिए 10 पद तय किए गए हैं। वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 168, पिछड़ा वर्ग के लिए 112 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 28 पद आरक्षित हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों को देखते हुए बीपीएससी के इतिहास में यह एक नया रिकॉर्ड बन गया है।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न और कितनी मिलेगी सैलरी?
खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा, चयन केवल एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे और नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। हर गलत जवाब पर एक-तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा। परीक्षा में तीन पेपर होंगे: भाषा (हिंदी और अंग्रेजी), सामान्य अध्ययन और जनरल एप्टीट्यूड। अगर सैलरी की बात करें, तो चुने गए उम्मीदवारों को स्तर 5 के तहत 29,200 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा।