बिहार में सरकारी नौकरी का धमाका: दो नए विभागों में 260 पदों पर होगी सीधी बहाली!

बिहार सरकार ने नवगठित उच्च शिक्षा और नागर विमानन विभाग में 260 पदों पर बहाली की तैयारी पूरी कर ली है। वित्त विभाग की सहमति के बाद अब कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। इन विभागों में अधिकारी से लेकर लिपिक तक के पदों पर BPSC और BSSC के माध्यम से पारदर्शी भर्ती की जाएगी।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। बिहार सरकार ने हाल ही में बनाए गए दो नए विभागों—उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग—में कुल 260 पदों पर भर्ती की पूरी तैयारी कर ली है। अच्छी खबर यह है कि वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को अपनी हरी झंडी दे दी है और अब बस कैबिनेट की आखिरी मुहर लगना बाकी है। माना जा रहा है कि अगली कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी मिलते ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

किस विभाग में कितनी मिलेंगी नौकरियां?

भर्ती के इस प्लान में सबसे ज्यादा मौके उच्च शिक्षा विभाग में मिलने वाले हैं, जहाँ कुल 161 पदों पर बहाली होगी। विभाग के काम को बेहतर बनाने के लिए 16 नई प्रशाखाएं (सेक्शन) बनाई गई हैं। इन पदों में सबसे ज्यादा संख्या ‘प्रशाखा सहायक’ की है, जिनके 48 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके अलावा नागर विमानन विभाग में भी 99 पदों को भरने की तैयारी है। यह विभाग राज्य में हवाई सेवाओं और एयरपोर्ट के विकास का जिम्मा संभालता है, इसलिए यहाँ विस्तार के लिए नए कर्मचारियों की जरूरत है।

क्लर्क से लेकर अधिकारी बनने तक का मौका

इस बहाली की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर तरह की डिग्री रखने वाले युवाओं के लिए जगह है। यहाँ अधिकारी स्तर से लेकर कर्मचारी स्तर तक के पद शामिल हैं। इसमें प्रशाखा सहायक के अलावा उच्च वर्गीय लिपिक (UDC), निम्न वर्गीय लिपिक (LDC), ड्राइवर और ऑफिस अटेंडेंट (परिचारी) जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। यानी अगर आप ग्रेजुएट हैं या सिर्फ 10वीं-12वीं पास हैं, तो भी आपके पास सरकारी विभाग का हिस्सा बनने का शानदार मौका होगा।

कैसे होगा चयन और कौन लेगा परीक्षा?

सरकार ने चयन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, अधिकारी स्तर के बड़े पदों की जिम्मेदारी BPSC को दी जाएगी। वहीं, सहायक, क्लर्क, ड्राइवर और परिचारी जैसे पदों के लिए परीक्षा बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा ली जाएगी। तो देर किस बात की? अपनी तैयारी तेज कर दीजिए क्योंकि कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही आवेदन की प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है।

Share This Article