बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने DElEd जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों से पहले आवेदन छूट गया था, उन्हें अब एक और मौका मिल गया है। बोर्ड ने यह फैसला उम्मीदवारों की मांग और तकनीकी कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
नई तारीखें: कब से कब तक करें आवेदन
BSEB की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहले DElEd 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक चली थी। अब आवेदन पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि आवेदन से जुड़ी शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी।
आवेदन कैसे और कहां करें
उम्मीदवार BSEB के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय शैक्षणिक जानकारी, निजी विवरण, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना जरूरी है। सामान्य, EBC, BC और EWS वर्ग के लिए शुल्क 960 रुपये और SC, ST व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 760 रुपये तय किया गया है।
परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
BSEB के शेड्यूल के मुताबिक, DElEd जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच आयोजित होगा। एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा। परीक्षा के बाद आंसर की पर आपत्ति 26 फरवरी से 1 मार्च 2026 तक ली जाएगी और फाइनल रिजल्ट मार्च 2026 में आने की संभावना है।
योग्यता और उम्र सीमा
DElEd 2026 में आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। सामान्य और OBC वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत और SC/ST वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक तय हैं। न्यूनतम उम्र 17 वर्ष है, जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
क्यों जरूरी है DElEd कोर्स
बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए DElEd कोर्स अनिवार्य है। यही वजह है कि हर साल लाखों युवा इस परीक्षा का इंतजार करते हैं और रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ने से उन्हें बड़ी राहत मिली