BNT Desk: बिहार में डी.एल.एड (D.El.Ed) 2026-28 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी 24 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर अपना आवेदन भर सकते हैं। इस बार राज्यभर के 306 कॉलेजों में 30,000 से अधिक सीटों पर दाखिले के अवसर मिलेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
D.El.Ed में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। किसी भी स्ट्रीम से इंटर पास अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्र सीमा और अन्य शर्तें भी वेबसाइट पर जारी की गई हैं।
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा पर आधारित है। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ, अंग्रेज़ी और हिंदी से संबंधित प्रश्न होंगे। पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक हासिल करना जरूरी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह न्यूनतम सीमा 30% रखी गई है। जो भी अभ्यर्थी इन निर्धारित अंकों को प्राप्त कर लेंगे, उनके नाम आगे तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे।
कितनी सीटें उपलब्ध हैं?
पूरे बिहार में कुल 306 कॉलेजों में D.El.Ed की पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों में 30,000 से भी ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं, जहाँ अभ्यर्थियों को दो साल का डिप्लोमा पूरा करने के बाद प्राथमिक शिक्षक बनने का अवसर मिलता है।
कहाँ भरें फॉर्म?
सभी अभ्यर्थियों को आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से bsebdeled.com पर ही भरना है। आवेदन शुल्क, दस्तावेजों की सूची और अन्य आवश्यक निर्देश वेबसाइट पर दिए गए हैं।