PhonePe जल्द लाएगा IPO, निवेशकों के लिए करोड़ों कमाने का बड़ा मौका

डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe जल्द IPO लाने जा रही है। इसमें वॉलमार्ट, माइक्रोसॉफ्ट और टाइगर ग्लोबल अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी का लक्ष्य करीब 12,000 करोड़ रुपये जुटाना है। PhonePe भारत के डिजिटल पेमेंट मार्केट में लीडर है और निवेशकों के लिए यह कमाई का बड़ा मौका साबित हो सकता है।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके कमाई करने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारत की दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe जल्द ही अपना IPO (Initial Public Offering) लाने जा रही है। खबर है कि कंपनी को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है और वह जल्द ही इसके लिए जरूरी दस्तावेज दाखिल करेगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य करीब 12,000 करोड़ रुपये ($1.35 बिलियन) जुटाने का है।

क्या है कंपनी का पूरा प्लान?

सूत्रों के मुताबिक, यह आईपीओ पूरी तरह से ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) होगा। इसका मतलब है कि कंपनी के मौजूदा बड़े निवेशक जैसे वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा (लगभग 10%) बेचेंगे। इस आईपीओ के बाद PhonePe की कुल वैल्यू करीब 15 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस बड़े मिशन के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी और मॉर्गन स्टेनली जैसे दिग्गजों को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

क्यों खास है PhonePe का बिजनेस?

PhonePe सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल पेमेंट बाजार का लीडर है। आज UPI ट्रांजैक्शन में इसकी हिस्सेदारी 45% से भी ज्यादा है। आंकड़ों की बात करें तो दिसंबर 2025 में कंपनी ने 9.8 अरब ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 7,115 करोड़ रुपये का शानदार राजस्व कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले 40% ज्यादा है। सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी का मुनाफा (Adjusted Profit) भी तीन गुना बढ़कर 630 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

निवेशकों के लिए क्यों है यह बड़ा मौका?

साल 2015 में शुरू हुई PhonePe के पास आज 60 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स और 5 करोड़ से अधिक मर्चेंट्स का विशाल नेटवर्क है। यह आईपीओ न केवल निवेशकों के लिए कमाई का मौका है, बल्कि पूरे फिनटेक सेक्टर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। अगर PhonePe की लिस्टिंग सफल रहती है, तो इससे अन्य भारतीय स्टार्टअप्स के लिए भी शेयर बाजार के रास्ते खुल जाएंगे।

Share This Article