इंडिगो का धमाकेदार न्यू ईयर ऑफर: सिर्फ ₹1 में मिल रहा टिकट

इंडिगो की 'सेल इनटू 2026' शुरू हो गई है, जिसमें घरेलू टिकट ₹1,499 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ₹4,499 से शुरू हैं। 16 जनवरी तक बुकिंग कर आप 30 अप्रैल तक यात्रा कर सकते हैं। खास बात यह है कि छोटे बच्चों का टिकट सिर्फ ₹1 में मिल रहा है।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: IndiGo Sale 2026: अगर आप भी साल 2026 में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इंडिगो एयरलाइंस आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी लेकर आई है। इंडिगो ने अपनी खास ‘सेल इनटू 2026’ (Sale Into 2026) की शुरुआत कर दी है। इस सेल में घरेलू उड़ानों का किराया मात्र 1,499 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए आपको सिर्फ 4,499 रुपये से शुरुआती टिकट मिल जाएंगे। यह सेल आज यानी 13 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी।

कब और कैसे उठा सकते हैं इस सेल का फायदा?

इंडिगो की इस सेल का लाभ उठाने के लिए आपको अपनी बुकिंग 13 जनवरी से 16 जनवरी के बीच करनी होगी। खास बात यह है कि इस ऑफर के तहत आप 20 जनवरी 2026 से लेकर 30 अप्रैल 2026 के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं। यानी कि आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों की प्लानिंग अभी से बहुत कम दाम में कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर ही लागू होगा, इसलिए बुकिंग करते समय अपने रूट की जांच जरूर कर लें।

बच्चों के लिए खास ऑफर और एक्स्ट्रा डिस्काउंट

इस सेल की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दो साल तक के बच्चों (Infants) के लिए घरेलू उड़ानों में टिकट सिर्फ 1 रुपये में दिया जा रहा है। लेकिन ध्यान रहे, यह 1 रुपये वाला ऑफर तभी मिलेगा जब आप टिकट की बुकिंग इंडिगो के डायरेक्ट प्लेटफॉर्म (वेबसाइट या ऐप) से करेंगे। इसके अलावा, एयरलाइन ने कई अन्य सेवाओं पर भी भारी कटौती की है। अगर आप एड-ऑन सर्विस लेते हैं तो 70% तक, प्रीपेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50% तक और अपनी मनपसंद सीट चुनने पर 15% तक की छूट मिल रही है।

लग्जरी सफर और एक्स्ट्रा लेगरूम का भी विकल्प

जो यात्री थोड़ी लग्जरी के साथ सफर करना चाहते हैं, उनके लिए ‘IndiGoStretch’ टिकट कुछ घरेलू रूट्स पर 9,999 रुपये से उपलब्ध हैं। वहीं, अगर आपको पैरों के लिए ज्यादा जगह यानी एक्स्ट्रा लेगरूम चाहिए, तो आप सिर्फ 500 रुपये में ‘इमरजेंसी XL’ सीटें बुक कर सकते हैं। याद रखें कि यह पूरा ऑफर यात्रा की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले की गई बुकिंग पर ही मान्य होगा। आप अपना टिकट इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या उनके AI असिस्टेंट ‘6ESkai’ के जरिए आसानी से बुक कर सकते हैं।

Share This Article