BNT Desk: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षा इक्विपमेंट और सस्पेंशन सिस्टम बनाने वाली दिग्गज कंपनी ‘फ्रंटियर स्प्रिंग्स लिमिटेड’ ने अपने निवेशकों को खुश करने की तैयारी कर ली है। कंपनी बहुत जल्द बोनस शेयर (Bonus Issue) देने पर विचार कर रही है। जैसे ही यह खबर बाजार में फैली, निवेशकों के बीच खरीदारी की होड़ मच गई और बुधवार को कंपनी का शेयर करीब 12% तक उछल गया। ट्रेडिंग के दौरान यह ₹4,355 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव ₹4,074.55 था।
बोनस शेयर को लेकर कब होगी बड़ी बैठक?
निवेशकों के लिए सबसे जरूरी तारीख 22 जनवरी 2026 (गुरुवार) है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में शेयरधारकों को बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और इसकी सिफारिश की जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी के इतिहास में यह पहली बार है जब वह बोनस शेयर देने जा रही है। आमतौर पर जब कोई कंपनी बोनस शेयर का ऐलान करती है, तो इसे उसकी मजबूत आर्थिक स्थिति और भविष्य की अच्छी संभावनाओं के तौर पर देखा जाता है।
कंपनी की कमाई में जबरदस्त उछाल
अगर हम फ्रंटियर स्प्रिंग्स के पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखें, तो आंकड़े हैरान करने वाले हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में ₹83 करोड़ की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी दौरान केवल ₹52 करोड़ थी। सिर्फ बिक्री ही नहीं, कंपनी का मुनाफा (Net Profit) भी ₹7 करोड़ से बढ़कर ₹16 करोड़ हो गया है। कंपनी एयर स्प्रिंग्स और फोर्जिंग जैसे अलग-अलग सेक्टर से कमाई करती है, जिससे उसका बिजनेस किसी एक चीज पर निर्भर नहीं रहता। बेहतर लागत नियंत्रण (Cost Control) की वजह से कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी 20% से बढ़कर 27% हो गया है।
भविष्य का प्लान: 1,000 करोड़ का लक्ष्य
कंपनी के मैनेजमेंट को आने वाले समय में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है, खासकर भारतीय रेलवे से मिलने वाले ऑर्डर्स की वजह से। रेलवे में नए कोच बनने और पुराने कोच बदलने के काम से अगले 5-10 सालों तक कंपनी के पास काम की कोई कमी नहीं रहने वाली है। कंपनी ने लक्ष्य रखा है कि अगले 5 सालों में वह अपना टर्नओवर ₹1,000 करोड़ के पार ले जाएगी। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹1,715 करोड़ है, जो इसे मिड-स्मॉल कैप सेगमेंट में निवेशकों की पसंदीदा कंपनी बनाता है।