BNT Desk: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2026 से भागलपुर और आसपास के रूटों पर चलने वाली 27 ट्रेनों के समय में बड़ा बदलाव किया है। इस लिस्ट में लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ रोजाना चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं।
क्यों बदला गया ट्रेनों का समय?
रेलवे का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों की लेटलतीफी को खत्म करना और समयबद्धता (Punctuality) में सुधार करना है। पूर्व रेलवे के अनुसार, परिचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस बदलाव से भागलपुर रूट की 15 एक्सप्रेस और 12 लोकल ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर 45 मिनट तक का फेरबदल हुआ है।
वनांचल एक्सप्रेस पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
इस बदलाव का सबसे बड़ा असर वनांचल एक्सप्रेस (13403) पर देखने को मिलेगा। अब यह ट्रेन भागलपुर से अपने पुराने समय के बजाय 45 मिनट देरी से यानी सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस अब अपने गंतव्य पर पहले के मुकाबले 5 मिनट जल्दी पहुंचेगी। इसके अलावा एलटीटी एक्सप्रेस और सूरत हमसफर के समय में भी 5-5 मिनट की कटौती की गई है।
लोकल और पैसेंजर ट्रेनों का नया टाइम-टेबल
दैनिक यात्रियों के लिए चलने वाली लोकल ट्रेनों के समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:
हंसडीहा-भागलपुर लोकल: रात 10:50 पर चलकर रात 01:05 पर भागलपुर पहुंचेगी।
भागलपुर-हंसडीहा लोकल: रात 08:30 पर खुलेगी और 10:40 पर पहुंचेगी।
भागलपुर-गोड्डा लोकल: सुबह 11:00 बजे खुलकर दोपहर 02:03 पर पहुंचेगी।
जमालपुर-भागलपुर लोकल: सुबह 11:30 बजे खुलकर दोपहर 01:05 पर आएगी।
भागलपुर-बांका लोकल: शाम 05:02 बजे खुलकर 06:55 पर बांका पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का नया समय जरूर चेक कर लें। कड़ाके की ठंड और कोहरे के मौसम में यह बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए ही किए गए हैं ताकि ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से हो सके।