थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस में पुलिस–चोर मुठभेड़, एक आरोपी घायल

थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में गोपालगंज पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में एक चोर घायल हो गया। उसके पास से मुकुट के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: गोपालगंज जिले में थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार तड़के पुलिस और एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

मुकुट के टुकड़े और मोबाइल बरामद

पुलिस के अनुसार घायल आरोपी के पास से थावे दुर्गा मंदिर से चोरी किए गए सोने के मुकुट के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जिससे जांच में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

17–18 दिसंबर की रात हुई थी बड़ी चोरी

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि 17 और 18 दिसंबर की रात चोरों ने थावे दुर्गा मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी की थी। चोर मंदिर से मां दुर्गा का सोने का हार, सोने का मुकुट, चांदी की छतरी और दान पेटी लेकर फरार हो गए थे। इस घटना से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया था।

सीसीटीवी में कैद हुए थे चोर

चोरी के दौरान दो चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। दोनों चोर मास्क पहने हुए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इस मामले में पहले मुख्य आरोपी दीपक राय को गिरफ्तार किया गया था। वह गाजीपुर के जमानिया का रहने वाला है। उसे मीरगंज के इटवा पुल के पास से पकड़ा गया था। उसके पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए कटर और अन्य सामान भी बरामद हुए थे।

पूछताछ में दूसरे आरोपी का खुलासा

दीपक राय से रिमांड पर पूछताछ के दौरान दूसरे आरोपी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने थावे के रिखई टोला में छापेमारी की, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

घायल आरोपी ने कबूली वारदात

घायल आरोपी की पहचान इजमामुल आलम के रूप में हुई है। वह मोतिहारी का रहने वाला है और फिलहाल भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था। उसने चोरी की पूरी वारदात कबूल कर ली है और बताया है कि चोरी का सोना कहां-कहां बेचा गया।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी का सामान खरीदने वालों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। मुकुट के टुकड़े बरामद होने के बाद गोपालगंज पुलिस पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

Share This Article