सुपौल की वारदात: बीड़ी को लेकर विवाद में 65 वर्षीय महिला की हत्या

सुपौल जिले में बीड़ी नहीं देने पर नशे में धुत दो युवकों ने 65 वर्षीय सुगिया देवी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। बीच-बचाव में आईं पोतियों से भी मारपीट की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बिहार के सुपौल जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बीड़ी नहीं देने पर नशे में धुत दो युवकों ने एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र के लालगंज तिलाठी पंचायत अंतर्गत सरदार टोला में रविवार देर रात करीब 9 बजे हुई। मृतका की पहचान सुगिया देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय जगदेव सरदार की पत्नी थीं।

कैसे हुआ विवाद

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुगिया देवी की गांव में एक छोटी सी दुकान थी। रविवार रात उन्होंने दुकान बंद कर दी थी। इसी दौरान गांव के ही दो युवक आशीष (25 वर्ष) और सौरभ (30 वर्ष) वहां पहुंचे और दुकान खोलकर बीड़ी देने की जिद करने लगे। महिला ने बीड़ी देने से मना किया, जिससे दोनों युवक गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे।

बचाने आईं पोतियां, फिर महिला पर टूटा कहर

विवाद बढ़ने पर दोनों युवकों ने पहले महिला की दो पोतियों के साथ मारपीट की। जब सुगिया देवी उन्हें बचाने पहुंचीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला मौके पर ही गिर पड़ीं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस जांच और कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही छातापुर थाना अध्यक्ष प्रमोद झा मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शरथ आरएस ने छातापुर थानाध्यक्ष और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article