सार्थक रंजन के आईपीएल में चयन के बाद खुर्दा गांव में जश्न, पप्पू यादव ने कराया भोज

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पुत्र सार्थक रंजन के आईपीएल में चयन से मधेपुरा के खुर्दा गांव में खुशी का माहौल है। गांव पहुंचने पर सांसद का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर पारिवारिक भोज और गरीबों के बीच चादर वितरण किया गया।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पुत्र सार्थक रंजन के आईपीएल में चयन के बाद मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत उनके पैतृक गांव खुर्दा में उत्साह और गर्व का माहौल है। इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है और लोग इसे खुर्दा के लिए ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं।

सांसद के गांव पहुंचते ही उमड़ा जनसैलाब

रविवार को जब सांसद पप्पू यादव अपने पैतृक गांव खुर्दा पहुंचे, तो उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव के लोग सार्थक रंजन की सफलता पर खुशी जताने के साथ-साथ सांसद पप्पू यादव को भी शुभकामनाएं देते नजर आए। हर कोई इस पल का हिस्सा बनना चाहता था।

पारिवारिक भोज का आयोजन

इस अवसर पर खुर्दा गांव में एक भव्य पारिवारिक भोज का आयोजन किया गया। संध्या 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चले इस भोज कार्यक्रम में हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों ने भोजन किया। दूर-दराज से आए लोगों ने सांसद से मुलाकात कर सार्थक रंजन के आईपीएल चयन पर बधाई दी।

खुद भोजन परोसते दिखे पप्पू यादव

अपने बेटे की सफलता से बेहद प्रसन्न नजर आए सांसद पप्पू यादव खुद लोगों को भोजन परोसते दिखे। इसके साथ ही उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच चादर का वितरण भी किया। इस दौरान उनके सादगीपूर्ण और जनसेवी स्वभाव की हर कोई सराहना करता नजर आया।

ग्रामीणों का गर्व और उम्मीदें

गांववासियों ने कहा कि खुर्दा की मिट्टी का लाल आज देश और दुनिया में नाम कमा रहा है, इससे बड़ा गौरव और क्या हो सकता है। लोगों ने उम्मीद जताई कि सार्थक रंजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर आगे चलकर देश के लिए खेलेंगे और खुर्दा का नाम विश्व पटल पर अंकित करेंगे।

पिता की भावुक प्रतिक्रिया

अपने बेटे की सफलता पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब बेटा अपने दम पर पहचान बनाता है, तो इससे पिता के लिए बड़ी खुशी और कोई नहीं होती। उन्होंने सार्थक रंजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश के लिए खेलने की दुआ दी।

Share This Article