BNT Desk: दरभंगा नगर सीट से छह बार के विधायक संजय सरावगी ने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी कार्यालय में दिलीप जायसवाल ने सौंपी। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
भव्य स्वागत और रोड शो
बीजेपी दफ्तर पहुंचने से पहले संजय सरावगी ने बेली रोड स्थित अंबेडकर मूर्ति से लेकर पार्टी कार्यालय तक रोड शो किया। इस दौरान महिलाओं ने शंख बजाकर और फूलों से उनका स्वागत किया। पटना में उनके स्वागत के लिए हाथी, ऊंट, घोड़ा और बैंड-बाजे की भी व्यवस्था की गई थी। सड़क पर 8 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता झंडा लेकर स्वागत में शामिल हुए।
संगठन की जिम्मेदारी निभाएंगे ईमानदारी से
पटना पहुंचने के बाद संजय सरावगी ने कहा, “संगठन की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा। कोशिश रहेगी कि कार्यकर्ताओं की आवाज़ सरकार तक पहुंचे।” पिछले साल कैबिनेट विस्तार में उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया था, लेकिन इस बार मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद उन्हें पार्टी की कमान सौंपी गई।
राजनीतिक सफर
संजय सरावगी ने सबसे पहले 2005 में विधानसभा चुनाव जीता और उसी साल के नवंबर में हुए चुनाव में भी जीत हासिल की। इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी वे विधायक चुने गए। वो 55 साल के हैं और वैश्य समुदाय से आते हैं। भाजपा के पुराने और भरोसेमंद नेता माने जाते हैं। मिथिलांचल में उनका दरभंगा का खास प्रभाव है।
छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत
दरभंगा के गांधी चौक के रहने वाले संजय सरावगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को हुआ। उन्होंने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की। स्टूडेंट लाइफ में ही उन्होंने ABVP से राजनीति की शुरुआत की। साल 1995 में भाजपा की सदस्यता ली और मार्च 2005 से 2025 तक लगातार दरभंगा सदर से विधायक चुने गए। वे दरभंगा नगर निगम के पार्षद भी रह चुके हैं और 2018 में विधानसभा की प्राकलन समिति के अध्यक्ष भी बने।