BNT Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को पहली बार अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनके उतरते ही कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर नजर आया। ढोल-नगाड़ों, हाथी-घोड़ों और फूलों की बारिश के साथ उनका ऐसा स्वागत हुआ, जैसा हाल के दिनों में किसी नेता का नहीं देखा गया। एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल तक करीब 6 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो निकाला गया, जिसमें भाजपा के दिग्गजों समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
पटना में मेगा रोड शो और ‘शक्ति प्रदर्शन’
दोपहर करीब 12:15 बजे जब नितिन नवीन का विमान पटना की धरती पर उतरा, तो एयरपोर्ट के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। नितिन नवीन एक विशेष रथ पर सवार हुए, जिस पर उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी मौजूद थे। रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उन पर फूलों की बारिश की। इस दौरान बांकीपुर के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा, जो “नीतीश और मोदी की जोड़ी हिट है” के गानों पर झूमते नजर आए।
राहुल गांधी पर बरसे नितिन नवीन
रोड शो के बाद मिलर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में नितिन नवीन ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने राहुल गांधी को ‘पार्ट टाइम पॉलिटिशियन’ बताते हुए कहा कि वे देश में रहकर संविधान का अपमान करते हैं और विदेश जाकर देश की छवि बिगाड़ते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। नवीन ने हुंकार भरते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक भगवा लहराएगा और बिहार की जीत का असर पूरे देश पर पड़ेगा।
सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल से मुलाकात
राजनीतिक कार्यक्रमों के बाद नितिन नवीन ने राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी भेंट की। जानकारों का मानना है कि उनकी यह नियुक्ति बिहार में भाजपा के भविष्य और आगामी चुनावों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। वह भाजपा के दिवंगत नेता नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं और बांकीपुर से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं।
कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हुए नवीन
अपने संबोधन में नितिन नवीन थोड़े भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा, “कार्यकर्ताओं ने ही मुझे अंगुली पकड़कर राजनीति करना सिखाया है। मैं जहां भी रहूं, पटना हमेशा मेरे दिल में रहेगा।” शाम को उन्होंने भाजपा कार्यालय में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। सुरक्षा के लिहाज से पूरे पटना में भारी पुलिस बल तैनात रहा और कई रास्तों को डाइवर्ट किया गया था ताकि आम जनता को कम परेशानी हो