राहुल गांधी के जर्मनी वाले बयान पर बिहार में बवाल

जर्मनी में राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं पर सवाल उठाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे 'देश विरोधी' हरकत बताया है, वहीं जेडीयू ने भी राहुल के विदेशी धरती पर दिए बयानों को देश को बदनाम करने वाला करार दिया।

BNT
By
3 Min Read

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी के दौरे पर हैं, लेकिन उनके एक बयान ने सात समंदर पार बिहार की सियासत में आग लगा दी है। बर्लिन के एक कॉलेज में राहुल गांधी ने भारत की चुनाव प्रक्रिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और विरोधियों को दबाने के लिए CBI और ED का हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहा है। राहुल के इस बयान के बाद बिहार में सत्ता पक्ष के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

दिलीप जायसवाल का तीखा हमला: ‘राहुल को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं’

राहुल गांधी के आरोपों पर बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ा ऐतराज जताया है। जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की जनता पर भरोसा है और न ही भारत के लोकतंत्र पर। उन्होंने राहुल को ‘देश विरोधी’ ताकतों का साथ देने वाला बताया। जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जिस जनता ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया, वे उसी देश की बुराई विदेशी धरती पर कर रहे हैं। बीजेपी नेता के मुताबिक, यह बेहद शर्मनाक है कि राहुल गांधी परिपक्वता दिखाने के बजाय विदेश जाकर भारत की छवि खराब कर रहे हैं।

हरियाणा चुनाव और ईवीएम पर फिर उठा सवाल

राहुल गांधी ने बर्लिन में केवल संस्थाओं पर ही नहीं, बल्कि हरियाणा चुनाव के नतीजों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीत चुकी थी, लेकिन सिस्टम के जरिए उसे हरा दिया गया। राहुल ने यहाँ तक कह दिया कि चुनाव में धांधली हुई है। इस पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पलटवार करते हुए पूछा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी है, तो जहाँ कांग्रेस जीतती है, वहाँ राहुल चुप क्यों रहते हैं? उन्होंने कहा कि जनता राहुल गांधी की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है।

नीतीश की पार्टी ने भी सुनाई खरी-खोटी

सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी राहुल गांधी के रवैये की निंदा की है। जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने कहा कि विदेश जाकर अपने ही देश के खिलाफ ‘अनर्गल प्रलाप’ करना किसी भी नेता को शोभा नहीं देता। सत्ता पक्ष का मानना है कि राहुल गांधी का आरएसएस और बीजेपी के प्रति विरोध अब देश के विरोध में बदलता जा रहा है। फिलहाल, राहुल के इस विदेशी दौरे और उनके बयानों ने बिहार के राजनीतिक पारे को सातवें आसमान पर पहुँचा दिया है।

Share This Article