जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हालिया विदेश यात्रा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नीरज कुमार ने इस मामले में बिहार के DGP को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र को बीच में छोड़कर एक हिस्ट्रीशीटर और इनामी अपराधी के साथ विदेश दौरे पर गए हैं।
हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत खान के साथ विदेश भ्रमण का आरोप
नीरज कुमार ने अपने पत्र में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी रमीज नेमत खान के साथ विदेश यात्रा पर हैं। बता दें कि रमीज खान एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके परिवार का भी आपराधिक इतिहास रहा है। जेडीयू नेता ने सवाल उठाया है कि आखिर एक जिम्मेदार नेता को ऐसे दागी व्यक्ति के साथ विदेश जाने की क्या जरूरत पड़ गई?
इनामी अपराधी देवा गुप्ता के भी साथ होने की आशंका
विवाद सिर्फ रमीज खान तक सीमित नहीं है। नीरज कुमार ने आशंका जताई है कि इस यात्रा में मोतिहारी के चर्चित अपराधी देवा गुप्ता भी शामिल हो सकते हैं। देवा गुप्ता पर हत्या और रंगदारी जैसे 28 संगीन मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उन पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। नीरज कुमार का कहना है कि अगर एक अपराधी तेजस्वी के साथ विदेश जा सकता है, तो देवा गुप्ता के भी वहां होने की पूरी संभावना है।
विधानसभा सत्र छोड़कर जाने पर उठाए सवाल
जेडीयू प्रवक्ता ने इस बात पर भी कड़ी आपत्ति जताई है कि जब बिहार विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र चल रहा था, तब नेता प्रतिपक्ष सदन में रहने के बजाय विदेश निकल गए। उन्होंने डीजीपी से अनुरोध किया है कि तेजस्वी यादव के साथ यात्रा कर रहे संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए।
बिहार की राजनीति में गरमाया माहौल
इस पत्र के सामने आने के बाद राजद और जेडीयू के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नीरज कुमार ने साक्ष्यों के तौर पर कुछ तस्वीरें और दस्तावेज भी पेश किए हैं। अब देखना यह होगा कि इन गंभीर आरोपों पर तेजस्वी यादव या राष्ट्रीय जनता दल की ओर से क्या सफाई आती है। इस खबर ने बिहार की कानून-व्यवस्था और राजनीतिक नैतिकता पर एक नई बहस छेड़ दी है।