PPU ने जारी किया नया टाइमटेबल, सेमेस्टर-1 परीक्षा 15 दिसंबर से होगी

पीपीयू ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बदलकर अब 15 से 20 दिसंबर कर दी है। विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा और सुचारू परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए नया शेड्यूल जारी किया है। एडमिट कार्ड और तैयारी संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं।

BNT
By
2 Min Read

BNT, Patna: पटना स्थित पतलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) ने सत्र 2025–29 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएँ 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक निर्धारित थीं, लेकिन विश्वविद्यालय ने नई तिथि जारी करते हुए अब परीक्षाएँ 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक कराने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि तिथि परिवर्तन छात्रों के हित और परीक्षा संचालन को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

विवि प्रशासन ने बताया बदलाव का कारण

परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम में आवश्यक समायोजन के बाद नई तिथियाँ तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को पर्याप्त तैयारी समय देना चाहता है ताकि वे बिना दबाव के परीक्षा में शामिल हो सकें। कुलपति उपेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर यह नया शेड्यूल जारी किया गया। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची और सीटिंग प्लान को भी अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

PPU ने सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि व समय की जानकारी पहले से जांच लें। छात्रों से कहा गया है कि वे परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुँचे। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा समय में किसी प्रकार की देरी या बदलाव की संभावना नहीं है।

परीक्षा आयोजन की तैयारियाँ तेज

परीक्षा विभाग ने केंद्राधीक्षकों और निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा, सीसीटीवी व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण और कॉपी संग्रह की तैयारी पूरी की जा रही है। PPU ने कहा कि परीक्षाएँ निर्धारित समय में पूरी कर ली जाएँगी और परिणाम भी समय पर जारी किए जाएंगे।

Share This Article