Patna: इंडिगो की 56 फ्लाइट कैंसिल, 3000 यात्री परेशान; एयरपोर्ट पर हंगामा

पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रा करने वालों में हड़कंप मचा है। क्रू की कमी के कारण सिर्फ पटना से 56 फ्लाइट कैंसिल हुईं और 3000 यात्री लौट गए। दूसरी एयरलाइंस ने किराया 40–90 हजार तक बढ़ा दिया, यात्री घंटों फंसे रहे।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने से बिहार के तीन बड़े एयरपोर्ट—पटना, गया और दरभंगा—पर भारी हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले तीन दिनों में पटना एयरपोर्ट से 56 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। अचानक हुई इस रद्दीकरण से करीब 3000 यात्री वापस घर लौटने को मजबूर हो गए।

फ्लाइट रद्द होने की वजह

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, क्रू की कमी (Crew Shortage) इस संकट की सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है। पायलट और क्रू मेंबर्स की कमी से इंडिगो कई उड़ानें संचालित नहीं कर पा रही है। इसके कारण यात्रियों को बिना किसी तैयारी और जानकारी के यात्रा रद्द करनी पड़ रही है।

दूसरी एयरलाइंस ने किराया बढ़ाया

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सीधा असर अन्य एयरलाइंस पर पड़ा है। चूंकि हवाई यात्रियों की संख्या कम नहीं हुई, इसलिए अन्य एयरलाइनों ने टिकटों के दाम बढ़ा दिए। कई रूट्स पर टिकट कीमतें 40 हजार से 90 हजार रुपये तक पहुंच गईं, जिससे आम यात्रियों के लिए यात्रा करना बेहद मुश्किल हो गया है। अचानक इतनी महंगी टिकट खरीद पाना ज्यादातर लोगों के बस की बात नहीं।

यात्री फंसे, वीज़ा की चिंता

कई यात्री अपने परिवार सहित घंटों एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। कई लोगों के पास आगे की यात्रा के लिए बुकिंग, होटल और मीटिंग्स की योजना थी जो पूरी तरह बिगड़ गई। विदेश जाने वाले यात्रियों में सबसे ज्यादा तनाव है, क्योंकि उनका वीज़ा जल्द एक्सपायर होने वाला है। उनका कहना है कि यदि उड़ान समय पर नहीं मिली तो वीज़ा बेकार हो जाएगा और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Share This Article