हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार को धमकी, पटना साइबर थाने में FIR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीडियो के जरिए धमकी देने के मामले में पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन शहजाद भट्टी पर पटना साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। हिजाब विवाद के बाद सामने आए इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस नेटवर्क खंगाल रही है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुलेआम धमकी देने का मामला सामने आया। इस मामले में पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन शहजाद भट्टी के खिलाफ पटना साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। धमकी कोई साधारण बयान नहीं थी, बल्कि वीडियो के जरिए दी गई चेतावनी थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। मामला सामने आते ही पटना पुलिस जांच में जुट गई है और पूरे नेटवर्क की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

हिजाब विवाद से शुरू हुआ मामला

यह पूरा विवाद 15 दिसंबर को हुए एक सरकारी कार्यक्रम से जुड़ा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इसी दौरान महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के हिजाब को लेकर उन्होंने सवाल किया और अपने हाथ से हिजाब हटा दिया। यह दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ पल के लिए महिला डॉक्टर असहज दिखीं और वहां मौजूद लोग हंसते नजर आए। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन तब तक वीडियो फैल चुका था।

डॉन की धमकी से बढ़ी चिंता

इस वीडियो के आधार पर दुबई में बैठा पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी सामने आया। उसने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने की धमकी दी। भट्टी ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान को सीधे तौर पर कानून और सत्ता को चुनौती माना जा रहा है।

कौन है शहजाद भट्टी

शहजाद भट्टी पाकिस्तान के कुख्यात माफिया फारुख खोखर का करीबी बताया जाता है। उसका नेटवर्क दुबई, यूरोप, यूके, अमेरिका और कनाडा तक फैला है। हथियारों की तस्करी और बम बनाने जैसे गंभीर आरोप उस पर लगते रहे हैं। हाल ही में उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी धमकी दी थी।

Share This Article