नीतीश के हिजाब विवाद पर डॉ. नुसरत ने तोड़ी चुप्पी, 20 दिसंबर को जॉइन करेंगी

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब खींचने के विवाद पर डॉ. नुसरत परवीन ने प्रतिक्रिया दी। वे मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हैं और 20 दिसंबर को अपनी ड्यूटी जॉइन करेंगी। प्रिंसिपल ने विवाद को गलत समझा गया बताया और राजनीति पर रोक लगाने की अपील की।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब खींचने के कथित विवाद पर डॉ. नुसरत परवीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार, नुसरत मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हैं और पूरे मामले को बेवजह तूल दिया गया है।

20 दिसंबर को जॉइन करेंगी ड्यूटी

कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि डॉ. नुसरत परवीन 20 दिसंबर को अपनी ड्यूटी जॉइन करेंगी। इससे पहले उनके ड्यूटी पर न आने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

राजनीतिक बयानबाजी के बीच राहत की खबर

हिजाब प्रकरण को लेकर बिहार की राजनीति में काफी बयानबाजी हुई। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया, लेकिन नुसरत ने अपनी सहेली से बातचीत में साफ कहा कि इस मामले को अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा रहा है।

कॉलेज में नुसरत की छवि

पटना के राजकीय तिब्बी कॉलेज में पीजी छात्रा नुसरत को एक मेधावी छात्रा माना जाता है। शिक्षक बताते हैं कि वह पिछले 7 वर्षों से हिजाब पहनकर ही कॉलेज आती रही हैं। घटना के बाद वह कुछ समय शांत जरूर रहीं, लेकिन आहत होने की खबरों को गलत बताया गया है।

प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री का किया बचाव

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) मोहम्मद महफजुर रहमान ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा को गलत अर्थों में लिया गया। उनके अनुसार, यह एक अभिभावक जैसा स्नेह था, न कि किसी तरह का अपमान। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे के जरिए मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई।

Share This Article