BNT Desk: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक, एनएच-30 के पास स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरी दो मंजिला इमारत इसकी चपेट में आ गई। फैक्ट्री से उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई।
प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, तेजी से फैली लपटें
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री में बने प्लास्टिक के गोदाम में लगी, जहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। लपटें इमारत के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गईं और आसपास की दुकानों व घरों को भी खतरा पैदा हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
12 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
आग की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर ब्रिगेड की टीम घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रही। आग बुझाने में दिक्कत इसलिए भी आई क्योंकि फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का भारी स्टॉक मौजूद था। खबर लिखे जाने तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, लेकिन पूरी तरह बुझाने का काम जारी था। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा
फिलहाल बाईपास थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रशासन ने एहतियातन आसपास के इलाके को सुरक्षित कर दिया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए