माँ थावे मंदिर चोरी के बाद पांडेय परिवार का बड़ा संकल्प, स्वर्ण मुकुट अर्पित

माँ थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी से आहत कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पांडेय और उनके परिवार ने माँ थावे भवानी को स्वर्ण मुकुट, आभूषण और संपूर्ण श्रृंगार अर्पित किया। विधि-विधान से हुए आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

BNT
By
3 Min Read

BNT Desk: गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध माँ थावे दुर्गा मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और पीड़ा है। इस घटना से आहत होकर कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उनके बड़े भाई सतीश पांडेय, अनुज अमरेंद्र पांडेय और पूरे पांडेय परिवार ने एक ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा फैसला लिया।

माँ थावे भवानी को स्वर्ण मुकुट और आभूषण अर्पित

पांडेय परिवार ने माँ थावे भवानी को स्वर्ण मुकुट, गले का हार और संपूर्ण श्रृंगार सामग्री अर्पित कर अपनी गहरी श्रद्धा और सनातन आस्था का परिचय दिया। यह आयोजन मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

जयघोष से गूंज उठा मंदिर परिसर

पूरे कार्यक्रम के दौरान “जय माँ थावे भवानी” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा। पूजा-अर्चना और आरती के बाद माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।

विधायक का तीखा बयान

इस मौके पर विधायक अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि माँ थावे भवानी शक्ति, न्याय और धर्म की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि माँ के आभूषणों पर हाथ डालने वाले इंसान नहीं बल्कि दानवी प्रवृत्ति के लोग हैं और उनका अंत निश्चित है।

त्रेता युग का उदाहरण

विधायक ने त्रेता युग का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे रावण जैसे राक्षसों का विनाश हुआ था, वैसे ही कलयुग में भी माँ स्वयं दोषियों को दंड देंगी। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने संकल्प लिया था कि माँ का वैभव पहले से भी अधिक बढ़ाया जाएगा।

पंडा समाज की सक्रिय भूमिका

पूरे अनुष्ठान में पंडा समाज की सक्रिय सहभागिता रही। माँ को नए वस्त्र, आभूषण और मुकुट पहनाए गए। पूजा के बाद परिवार ने प्रार्थना की कि दोषियों को कठोर दंड मिले।

श्रद्धा अडिग रहने का संकल्प

विधायक ने कहा, “अगर पाँच गया है तो पचास आएगा, आस्था कभी कम नहीं होगी।” माँ थावे मंदिर की चोरी की घटना ने पूरे बिहार के श्रद्धालुओं को झकझोर दिया है और अब सबकी नजर प्रशासन की कार्रवाई और माँ के न्याय पर टिकी है।

Share This Article