गया में यात्री बस में हाइवा ने मारी टक्कर,बस चालक की मौत 17 यात्री घायल

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर मंगलवार रात हाइवा और यात्री बस की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हुए। घायलों का इलाज शेरघाटी और गया में चल रहा है।

BNT
By
2 Min Read

BNT Desk: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर हमजापुर के इमामगंज मोड़ के पास मंगलवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा और एक यात्री बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।

कैसे हुई दुर्घटना

मिली जानकारी के अनुसार, जय राम नामक यात्री बस बोकारो से यात्रियों को लेकर बक्सर जा रही थी। इसी दौरान इमामगंज मोड़ के पास सामने से आ रही हाइवा से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक लाल बाबू शाह (35), निवासी बक्सर, बस के केबिन में बुरी तरह फंस गए। गंभीर रूप से घायल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए।

ग्रामीणों और पुलिस ने किया रेस्क्यू

दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आमस थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को केबिन से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए जीटी रोड पर यातायात भी बाधित रहा।

घायलों का इलाज और स्थिति

अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर पुष्कर ने बताया कि घायलों में से सात की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, गया रेफर किया गया है। वहीं, शेष घायलों को प्राथमिक इलाज और मरहम-पट्टी के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article