BNT Desk: गोपालगंज के भाजपा MLC राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्होंने मंगलवार की सुबह अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया। वीडियो में गप्पू सिंह ने पार्टी के एक हाल ही में निर्वाचित माननीय विधायक के व्यवहार पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि यह विधायक सोशल मीडिया पर अपने गुर्गों के जरिए उनके खिलाफ अनाप-शनाप बयान लिखवा रहे हैं।
गप्पू सिंह का बयान और चेतावनी
वीडियो में गप्पू सिंह ने कहा कि गोपालगंज से 6 विधायक, एक लोकसभा सांसद और एक विधान परिषद सदस्य हैं, जिनका मुख्य काम जनता की सेवा करना है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में निर्वाचित विधायक अपने बल पर जीत हासिल करने की गलतफहमी में हैं। गप्पू सिंह ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे सुधार नहीं करते तो दोनों को रण के मैदान में आमने-सामने आना पड़ेगा, और जनता देखेगी कौन विजयी होता है।
सियासी आरोप-प्रत्यारोप और पिछला विवाद
गप्पू सिंह ने कहा कि उनकी छवि बेदाग है और उनके पास एमएलसी बनने से पहले ही संपत्ति, कार और बाइक का शो रूम था। वहीं, उन्होंने नए विधायक पर आरोप लगाए कि उन्होंने गलत काम करके जनता को धोखा दिया। उनका साफ इशारा बैकुंठपुर के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी की ओर था।
राजनीतिक तल्खी और भविष्य की लड़ाई
हाल के दिनों में गप्पू सिंह और मिथिलेश तिवारी के बीच तल्खियां बढ़ी हैं। गप्पू सिंह ने इस विवाद के जरिए स्पष्ट संदेश दिया कि यदि नए विधायक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते, तो दोनों के बीच खुली सियासी टकराव की संभावना है।